uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:18

शैलपुत्री का पूजन कर शुरू हुआ हिंदू नववर्ष

रायबरेली।नवरात्र पर्व की शुरुआत सोमवार से हो गई। कलश स्थापना के साथ सोमवार से शक्ति स्वरुपा मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई। शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी के पहले रूप माता शैलपुत्री की अराधना पूरे विधि विधान से की गई। मां शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं और नवरात्र पर्व के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा होती है। 

पंडितों के अनुसार देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा।मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ लग गई। यह मां पार्वती का ही अवतार है। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं, इसलिए इन्हें पार्वती एवं हेमवती के नाम से भी जाना जाता है। मां शैलपुत्री की आराधना से मन वांछित फल मिलता है।

शहर हो या गांव हर स्थान पर स्थित देवी के मंदिरों में मां जगदम्बा की पूजा अर्चना के लिए देवी भक्तों की भारी भीड़ रही। घर में भी देवी मां के भक्तों खासकर महिलाओं ने देवी मां की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरु कर दी। महिलाओं ने मां से मनचाहा वर पाने के लिए पूरे नवरात्रि के व्रत भी शुरु कर दिए। घर हो या मंदिर मां के जयकारे से सभी गुंजायमान हो उठे। सभी भक्तों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार मां की आराधना की।

 महिलाओ ने भक्ति भाव से मां को लाल चुनरी पहना कर भोग लगाया गया और दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां की आराधना की गई। कहीं कहीं रामचरित मानस का पाठ तो कही जगराते का आयोजन शुरु हो गया है।हर क्षेत्र में भक्तों ने अपनी श्रद्धानुसार धार्मिक आयोजन आरंभ कर दिए हैं। यह आयोजन अब नवरात्रि भर चलेंगे।

बाजारों में भी फल और धार्मिक सामग्री की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रही। भक्तो ने अपनी इच्छानुसार खरीददारी की। रोजमर्रा की बजाय पहले दिन फल विक्रेताओं ने अच्छी बिक्री की। अधिकतर लोग फल के ठेलों पर खरीददारी करते नजर आए।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:06

जल निकासी हेतु नालों के निमार्ण का निरीक्षण

बलरामपुर।बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु नव निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू किया एवं मानक अनुरूप कार्य समय सीमा से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सभासद संदीप मिश्र,संजय शुक्ल,अक्षय शुक्ल,गौरव मिश्र,अम्बरीष शुक्ल,उपस्थित रहे।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:04

आपसी भाईचारे से मनाएं ईद और अंबेडकर जयंती का त्योहार

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना परिसर में ईद-उल-फीतर और रमजान के तीसरे जुमा के मद्देनजर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष ने ईद और अंबेडकर जयंती के त्योहार को आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

थाना फरधान परिसर में नायब तहसीलदार अश्ववनी कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजन किया गया। अश्वनी कुमार ने थानाध्यक्ष कौशल किशोर एसएसआई रविंद्र सोनकर ने शांति समिति की बैठक ली। इसमें दोनों समुदायों से व्यवस्था बनाने और ईद पर आपसी सौहार्द के साथ बनाने की अपील की। मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद आपसी भाई चारे और प्रेम से मानने की अपील की।

 एसओ ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसे शांति पूर्वक बनाए। किसी तरह की शिकायत है तो उन्हें जानकारी दी। किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दें। वही 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मानने की अपील की।

 चुनाव आचार संहिता चल रही है। उन्होंने कहा आप लोग कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो। बैठक में प्रधान ब्रजेश वर्मा, संतराम वर्मा, रामसरन, जितेंद्र सिंह, रविशंकर मिश्रा, इमरान, सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:01

कभी कतरन ही वह काम कर देती थी जो आज बड़ी खबरें नहीं कर पातीं

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज तहसील कोरांव मे चौथे स्तम्भ के पतन की शुरुआत यहां बखुबी देखी जा सकती है, जहां अखबार बेचने के लिए व विज्ञापन वशूलने के लिए संवाददाता नियुक्त कर दिया जाता है। जिसमें शिक्षा का कोई मानक नहीं होता पैसा दो एजेंसी लो और पत्रकार के नाम पर धौश जमाकर अपना समय ख़राब करों।इसे शौभाग्य कहें या दुर्भाग्य कि शिक्षा का कोई मानक नहीं होने के कारण किस अधिकारी से किस सम्बन्ध में क्या बात करने है। 

क्या प्रश्न पूछने है स्वयं पता नहीं जिससे आज चौथा स्तंभ हंसी का पात्र बनकर रह गया है। और यदि कहीं कोई मामला फंस गया तो अखबार तुरन्त पल्ला झाड़ लिया करता है और उसे अपने संस्था का कार्य कर्ता तक नहीं मानता नहीं कोई कार्ड ही जारी करता है। चौथा स्तंभ में शिक्षा की अनदेखी ही आज पत्रकारिता नाम से लोग दूरी बना ली है। दुर्भाग्य देखिए सुबह से साम तक पत्रकार को क्षेत्र में खबर के लिए दौड़ाया जाता है, जबकि बदलें में पारिश्रमिक के नाम पर देना कुछ नहीं सिर्फ विज्ञापन का दबाव ही शेष। कभी कभी तो लगता है कि पत्रकारिता से अच्छा तो मनरेगा के लेबर ही है जो काम के बदले पारिश्रमिक तो पा जातें हैं, किन्तु पत्रकार घर से तेल, पेट्रोल पर निर्भर हो कर रह जाता है। वहीं कुछ लोग तो समझौता कर कुछ हासिल कर लेते हैं, जिससे पत्रकारिता का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है। 

इसके लिए जहां अखबार के मालिक पूरी तरह जिम्मेदार है जो न तो पत्रकारिता में योग्यता का निर्धारण करते हैं और नहीं मासिक सैलरी के साथ आपदा कोश का गठन करना चाहिए। क्योंकि आपके अखबार की रीढ़ यही है जो दिन रात मेहनत करके आपके अखबार में चार चांद लगाते हैं।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 22:59

कांग्रेस के न्याय पत्र में रोजगार पर फोकस जातीय जनगणना का भी वादा

रायबरेली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया है। इसमें कांग्रेस पार्टी ने देशभर में जाति आधारित जनगणना कराने का भी वादा किया है। 

कांग्रेस ने कहा है कि उसका घोषणा पत्र पांच न्याय (हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय) पर आधारित है। कांग्रेस ने युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है।मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2024 में अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि भाजपा के इस अन्याय को खत्म कर हम इंडिया गठबंधन के न्याय का राज स्थापित करेंगे।  

कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना करायेगी तथा एससी-एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को एक साल में भरा जायेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा कर्मियों का नियमितीकरण होगा। साथ ही अलपसंख्यक वर्ग के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, आदि में बिना किसी भेदभाव के उचित अवसर प्रदान किये जायेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने नारी न्याय पर रोशनी डालते हुए कहा कि महालक्ष्मी योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के खाते में प्रतिवर्ष एक लाख रूपया स्थानांतरित किया जायेगा।

 महिला आरक्षण के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा किये गये छल को समाप्त कर 2025 से सीटों पर आरक्षण लागू किया जायेगा। साथ ही केन्द्र सरकार की 50 प्रतिशत नौकरियों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जायेगा।

शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने किसान न्याय पर बात करते हुए बताया कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दी जायेगी। फसल बीमा योजना को किसान हितैषी बनाकर दावों का निपटारा 30 दिनों के भीतर किया जायेगा। कृषि इनपुट जैसे कृषि यंत्रों, खाद इत्यिादि पर जीएसटी नहीं लगेगा। 

कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने श्रमिक न्याय पर बताया कि देश में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी श्रमिकों को प्रतिदिन 400 रूपये न्यूनतम राष्ट्रीय वेतन की गारंटी दी जायेगी और असंगठित श्रमिकों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कानून बनाया जायेगा। इस मौके पर एआईसीसी कोआॅर्डिनेटर लोकसभा रायबरेली इन्दल कुमार रावत, प्रदेश सचिव व प्रभारी फिरोज अहमद खान, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव,शैलजा सिंह,मोहित मौर्या, अम्बरीश बाजपेयी, आयुष द्विवेदी, जनाब हाफिज रियाज, रमाकांत सिंह, विजय पटेल, ओम प्रकाश पाल उपस्थित रहे।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 22:58

सुखीपुर अंडर पास से किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़)। जिले के अहरौला थाने पर एक वादी द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी बेटी से अज्ञात मोबाइल नंबर पर बात होती थी। मेरी बेटी बिना किसी को बताए घर से चली गई। जिसके संबंध में अहरौला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

 विवेचना के दौरान करन पुत्र सुरजीत निवासी गददौपुर थाना पवई का नाम प्रकाश में आया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक श्री प्रकाश मिश्रा ने पुलिस बल के साथ घेरा बंदी करके मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सुखीपुर अंडर पास से करन पुत्र सुरजीत निवासी गददौपुर ,थाना पवई को गिरफ्तार कर लिया । 

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय भेज दिया ।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 22:56

जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए तीनों मन्दिरों पर की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मीरजापुर। चैत्र नवरात्र मेला के प्रथम दिन मंगलवार को विंध्याचल देवी धाम में आस्थावान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। तकरीबन पांच लाख की संख्या में देश व प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार दर्शन हेतु पहुंचे। प्रात: काल मंगला आरती के पश्चात श्रद्धालु सुचारू ढंग से मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन करने के लिये कतारबद्ध होकर मां विंध्यवासिनी देवी का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ते हुए जा रहे थे। श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीनों मन्दिरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दर्शन पूजन कराया गया हैं। विंध्याचल देवी धाम में भक्तों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा है। 

देश के कोने-कोने से भक्त सोमवार की रात से ही आने लगे थे। रेल मार्ग से लेकर सड़क मार्ग से आने का सिलसिला जारी रहा है। विंध्याचल रेलवे स्टेशन और विंध्याचल रोडवेज डिपो में भारी भीड़ रही है। विंध्याचल आने वाले दर्शनार्थियों का आलम यह रहा कि तिल तक रहने की जगह नहीं बची थी। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी भी बराबर मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नजर आए हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मेला क्षेत्र में पहली बार अतिरिक्त प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं के रूकने हेतु निशुल्क रैन बसेरा, पेयजल हेतु प्याऊ व कतारबद्ध श्रद्धालुओं के के लिये पेयजल के साथ-साथ शरबत की व्यवस्था तथा रैन बसरो के पास सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी की भी व्यवस्था करायी गयी हैं। 

दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने हेतु पूरे मेला क्षेत्र में 6 स्थानों पर मसलन प्राथमिक विद्यालय घमहा (अटल चैराहा के पास), अस्थायी रैन बसेरा, रेहड़ा पुल के पास डूडा विभाग स्थायी रैन बसेरा, विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज प्रांगण में नि:शुल्क स्थायी रैन बसेरा तथा उसके पास सस्ती दर पर पूड़ी सब्जी तथा नि:शुल्क पेयजल, प्याऊ व्यवस्था, कालीखोह मन्दिर के लगभग 200 मीटर पहले रैन बसेरा व प्याऊ की व्यवस्था, कालीखोह मन्दिर के पास प्याऊ की व्यवस्था, अष्टभुजा मन्दिर के ऊपर रैन बसेरा तथा अष्टभुजा मन्दिर के नीचे की तरफ जाने वाले मार्ग पर रैन बसेरा तथा प्याऊ, पेयजल सहित कुल 6 रैन बसेरा की व्यवस्था करायी गयी हैं। इसी प्रकार विन्ध्याचल मन्दिर की तरफ जाने वाले पुरानी वीआईपी मार्ग, न्यू वीआईपी मार्ग तथा कोतवाली मार्ग पर जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था के साथ ही लाइन में श्रद्धालुओं के लिये शरबत की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचकर मन्दिर परिसर व मन्दिर के आस पास की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर भी उपस्थिति का निरीक्षण भी किया गया। 

जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वह अपनी ड्यूटी पूरे मनोयोग से करें, ताकि आने वाले दर्शनार्थी सुगमतापूर्वक दर्शन कर हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करें। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से यह भी ध्यान दिया जाए कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए। जिलाधिकारी ने न्यू वीआईपी मार्ग, जयपुरिया गली, कोतवाली मार्ग आदि जगहों का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 22:53

आगामी ईद के पर्व को लेकर जहां क्षेत्र में भारी उत्साह

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संभावित बृहस्पतिवार को ईद का पर्व होने को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में भारी उत्साह, जमकर की जा रही है खरीदारी, बाजार में भारी भीड़। आगामी ईद के पर्व को लेकर जहां क्षेत्र में भारी उत्साह नजर आ रहा है वही त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।

 विशेष कर पर्व को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है और अपने लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की जा रही है जूते चप्पल, चूड़ी, श्रंगार सामग्री, रेडीमेड कपड़े बेचने वाली दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है, सबसे अधिक भीड़ सेवई की दुकानों पर नजर आ रही है मुख्य मार्ग शहर बाजार से मजासाह चौराहे तक भारी भीड़ के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 22:52

"एक भी बच्चा छूटा ,संकल्प हमारा टूटा ,"स्कूल चलो अभियान रैली" का हुआ शुभारंभ

 संजीव सिंह बलिया ।नगरा आओ ज्ञान का दीपक जलाये, 

सब बच्चो को शिक्षित बनाये।आओ हम सब मिलकर बच्चो को पढ़ाये बच्चो को स्कूल भेजकर शिक्षा अभियान को सफल बनाये।हां ।

मंगलवार को  ग्राम पंचायत खैरानिस्फी परिक्षेत्र में इन्हीं नारों के साथ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरानिस्फी के प्रांगण से

 न्याय पंचायत सुल्तानपुर के समस्त विद्यालयों-प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय उरैनी, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवां प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर कम्पोजिट विद्यालय खनवर प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी प्राथमिक विद्यालय मुसहरबस्ती उरैनी प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर खारी एवं प्राथमिक विद्यालय सेमरी के समस्त अध्यापक-गण एवं बच्चों द्वारा विद्यालय में नवीन नामांकन हेतु एवं इन विद्यालयों में योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा एवं सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली तमाम नि:शुल्क सुविधाओं हेतु अलख जगाया गया।

ताकि आप समस्त अभिभावक अपने-अपने बच्चों का अपने निकटतम किसी भी सरकारी विद्यालयों में दाखिला करा कर जल्द से जल्द इन सभी सुविधाओं का लाभ ले

अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाए तथा उनके आने वाली पीढ़ी को भी 

"शिक्षा ऐसी सीढ़ी है,

जिससे चलती पीढ़ी है। कुछ इसी तरह का संकल्प लिए आज दिनांक 09/04/2024 को न्याय पंचायत सुल्तानपुर के "स्कूल चलो अभियान रैली" को विकासखंड नगरा के लोकप्रिय खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्राथमिक विद्यालय खैरानिस्फी से रवाना किया। रैली स्कूल चलो अभियान के नारे से गूंजती हुई ग्राम सभा खैरानिस्फी व आसपास के गांवों से गुजरती हुई पुन: प्राथमिक विद्यालय खैरानिस्फी पर एक सभा के रूप में परिणत हुई।

सभा को वरिष्ठ संकुल अशोक कुमार शर्मा राम प्रवेश वर्मा विनोद भारती पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्कूल चलो अभियान के महत्व, नामांकन बढ़ाने के उपाय शिक्षक अभिभावक संबंध विद्यालय व समुदाय के कर्तव्य संचारी रोग दस्तक अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान आदि विषयों पर चर्चा किया। इस अवसर पर न्याय पंचायत सुल्तानपुर के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकगण व बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली के आयोजक के रूप में प्रा०वि० खैरानिस्फी के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा ने किया।

uttarpradesh

Apr 08 2024, 16:40

सोनभद्र : नशेड़ी पुत्र ने पत्थर पर सिर पटककर की मां की हत्या

सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक नशेड़ी पुत्र ने गुस्से में आकर रविवार की देर रात में अपनी मां का सिर पत्थर पर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा चारू द्विवेदी ने बताया की सोमवार को सुबह पुलिस को सुचना मिली की बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की हत्या हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर पता चला की झारखंड के पलामू जिला ग्राम पांडे पुरा थाना पाटन पुरा निवासी पाचो देवी(54) पत्नी लोटन भुइयां बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अपने पुत्र के साथ रहती थी। उसका पुत्र खेदु भुइयां(32) पास में स्थित एक क्रशर प्लांट पर कार्य करता है।

मौके पर जानकारी हुई की मृतका का पुत्र खेदु नशे का आदि था और अक्सर नशे में आकर विवाद करता था। रविवार की रात्रि में भी वह नशे के बाद घर में विवाद किया और गुस्से में आकर अपनी मां का सिर पत्थर पर पटकना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया।उन्होंने बताया कि मृतक महिला के झारखंड निवासी परिजनों ने तहरीर दिया है। पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही हैं। आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तारी कर लिया जाएग। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।